गुरुदेव दया करके भजन लिरिक्स
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना. gurudev daya karke .gurudev daya karke mujhko apna lena guru dev daya karke
॥ दोहा ॥
गुरु गोविन्द दोनों खड़े , काके लागू पाय ।
बलिहारी गुरुदेव की , गोविन्द दियो मिलाय ॥
~ गुरुदेव दया करके ~
गुरुदेव दया करके ,
मुझको अपना लेना ।
मैं शरण पड़ा तेरी ,
चरणों में जगह देना ।
करूणा निधि नाम तेरा ,
करूणा दिखलाओ तुम ।
सोए हुए भागों को ,
हे नाथ जगाओ तुम ।
मेरी नाव भंवर डूबे ,
इसे पार लगा देना ।
गुरुदेव दया। ……
तुमसुख के सागर हो ,
निर्धन के सहारे हो ।
इस तन में समाये हो ,
मुझे प्राणों से प्यारे हो ।
नित मालाजपूंतेरी ,
दिल सेनभुला देना ।
गुरुदेव दया। ……
पापीया कपटी हूँ ,
जैसा भी हूँ तेरा हूँ ।
घर – बार छोड़कर मैं ,
जीवन से अकेला हूँ ।
मैं दुःख का मारा हूँ ,
मेरे दुःखड़े मिटा देना ।
गुरुदेव दया। ……
मैं सबका सेवक हूँ ,
तेरे चरणों का चेला हूँ ।
हे नाथभुला ना मुझे ,
इस जग में अकेला हूँ ।
तेरे दर का भिखारी हूँ ,
मेरे दोष मिटा देना ।
गुरुदेव दया। ……
जरूर पढ़ें :- सुण रे मन दादा
जरूर पढ़ें :- थे तो साँचा हो तपधारी
gurudev daya karke bhajan English Lyrics
!! guru dev daya karke !!
gurudev daya karake ,
mujhako apana lena .
main sharan pada teree ,
charanon mein jagah dena .
karoona nidhi naam tera ,
karoona dikhalao tum .
soe hue bhaagon ko ,
he naath jagao tum .
meree naav bhanvar doobe ,
ise paar laga dena .
gurudev daya. ……
tumasukh ke saagar ho ,
nirdhan ke sahaare ho .
is tan mein samaaye ho ,
mujhe praanon se pyaare ho .
nit maalaajapoonteree ,
dil senabhula dena .
gurudev daya. ……
paapeeya kapatee hoon ,
jaisa bhee hoon tera hoon .
ghar – baar chhodakar main ,
jeevan se akela hoon .
main duhkh ka maara hoon ,
mere duhkhade mita dena .
gurudev daya. ……
main sabaka sevak hoon ,
tere charanon ka chela hoon .
he naathabhula na mujhe ,
is jag mein akela hoon .
tere dar ka bhikhaaree hoon ,
mere dosh mita dena .
gurudev daya. ……
जरूर पढ़ें :- मारो बेड़ो लगा दीजो पार
जरूर पढ़ें :- अब हम जाते है घर झुकाकर सर
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना bhajan Hindi Lyrics
॥ गुरुदेव दया करके ॥
गुरुदेव दया करके , मुझको अपना लेना ।
मैं शरण पड़ा तेरी , चरणों में जगह देना ।
करूणा निधि नाम तेरा , करूणा दिखलाओ तुम ।
सोए हुए भागों को , हे नाथ जगाओ तुम ।
मेरी नाव भंवर डूबे , इसे पार लगा देना ।
गुरुदेव दया। ……
तुमसुख के सागर हो , निर्धन के सहारे हो ।
इस तन में समाये हो , मुझे प्राणों से प्यारे हो ।
नित मालाजपूंतेरी , दिल सेनभुला देना ।
गुरुदेव दया। ……
पापीया कपटी हूँ , जैसा भी हूँ तेरा हूँ ।
घर – बार छोड़कर मैं , जीवन से अकेला हूँ ।
मैं दुःख का मारा हूँ , मेरे दुःखड़े मिटा देना ।
गुरुदेव दया। ……
मैं सबका सेवक हूँ , तेरे चरणों का चेला हूँ ।
हे नाथभुला ना मुझे , इस जग में अकेला हूँ ।
तेरे दर का भिखारी हूँ , मेरे दोष मिटा देना ।
गुरुदेव दया। ……
guru dev daya karke bhajan video
भजन :- गुरुदेव दया करके |
गायक :- unknown |
लेबल :- राजस्थानी भजन |
जरूर पढ़ें :- गुरूसा अब थोड़ी मेहर करो
जरूर पढ़ें :- प्रणाम गुरुदेव जी ने बारंबार